नीमच। भगवान श्री झूलेलाल का 1073 वां जन्मोत्सव पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में गठित “चेट्रीचण्ड उत्सव समिति, नीमच” द्वारा सिन्धी समाज की समस्त संस्थाएं/संगठन व सम्पूर्ण सिन्धी समाज के साथ सामुहिक होकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 11 दिवसीय “चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023” भव्यता से हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मन्दिर पर मनाया जा रहा है। चेट्रीचण्ड उत्सव समिति ने ख़बर गुलशन को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 11 दिवसीय चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023 का आगाज़ गत दिनांक- 19 फरवरी 2023, रविवार को पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी की अध्यक्षता में पंचायत के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में सिंधी सोश्यल ग्रुप द्वारा दिनांक 19 फरवरी से 12 मार्च 2023 तक आयोजित श्री झूलेलाल क्रिकेट कप से हुआ है। इसी श्रंखला में सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा दिनांक 13 मार्च से 18 मार्च 2023 तक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु श्री सरदारजी (ब्रह्मा कुटीरम किशनगढ़ राजस्थान) के सानिध्य में विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 8:00 तक छह दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन नीमच द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 17, 18, 19 मार्च 2023 को आयोजित हुए । जिसके अंतर्गत दिनांक 17 मार्च, शुक्रवार को प्रातः6 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर से सिंधी कॉलोनी तक प्रभात फेरी निकाली। दोपहर 3 बजे से बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें 1 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए सिंधी संत/भगवान पर आधारित सिंधी फैशन शो, 7 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वन मिनिट गेम तथा 8 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए श्री झूलेलाल की ड्राइंग/स्केचिंग फोटो प्रतियोगता हुई। दिनांक- 18 मार्च, शनिवार को प्रातः 6 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से हुडको कॉलोनी तक प्रभात फेरी निकाली गई। दोपहर 3 बजे से महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें सिंधी थाली, मिशन फिट नीमच (हर्बल हेल्थ चेकअप), मिट्टी की हट्ठी एवं बहराणा थाल सजाना प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस वर्ष अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गत दिनांक 19 मार्च, रविवार को प्रातः 8 बजे अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष एकता यात्रा (प्रभात फेरी) निकाली, जो सिन्धी कालोनी स्थित श्री हेमू कॉलोनी चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: हेमू कॉलोनी चौक पर समाप्त हुई। शाम 4 बजे सिंधु सेना महिला संगठन व सिंधु सेना टीम नीमच द्वारा आयोजित महिला सहायता एवं सुरक्षा चक्र कार्यक्रम हुआ। 21 मार्च, मंगलवार को प्रातः 10 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर परिसर स्थित गुरुद्वारे पर श्री अखंड पाठ साहब का शुभारंभ हुआ। साथ ही सहयोग सिंधु विकास मंच द्वारा दो दिवसीय भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये हुए। बुधवार को प्रातः 8 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बघाना होते हुए विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुई। श्री झूलेलाल मंदिर पर श्री सुखमणि मंडल सेवा समिति एवं झूलेलाल मंदिर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रैली का स्वागत किया। ततपश्चात भजन कीर्तन हुए। समाजजन भजनों पर व डीजे पर जमकर नाचें।

वरुणदेव श्री झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर आयोजित “चेट्रीचंड महोत्सव-2023” के प्रमुख आयोजन 23 मार्च, गुरुवार को होंगे, जिसमें प्रातः 6:30 श्री झूलेलालजी का अभिषेक होगा। प्रातः 8 बजे श्री झूलेलाल जी की ज्योत जागरण प्रातः 9 बजे विशाल शोभायात्रा आरंभ होगी, जो श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर पर समापन होगी। विशाल जुलूस में रथ, बग्गी, ढ़ोल पार्टी, झांकी इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। श्री अखंड पाठ का भोग साहब दोपहर 12:15 बजे (श्री झूलेलाल बालक मंडली द्वारा), लंगर प्रसादी 2 बजे से, ठंडाई वितरण दोपहर 3 बजे से होगी।
उत्सव चेटीचंड उत्सव समिति ने सभी समाजजनों से आग्रह किया है कि एकता और समरसता का परिचय देते हुए अपने-अपने व्यवसायिक संस्थान बंद रखकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर आय सफल बनाएं।