नीमच। शहर में संचालित प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल ने एक और उपलब्धि को अपने नाम किया है । मुंबई में चल रहे देश के सबसे बड़े एजुकेशन सप्लाई एवं फ्रेंचाइज़ी एक्सपो 2024 में मंगलवार को हुए स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स में क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल को क्षेत्र के बेस्ट स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई में आयोजित हुए तीन दिवसीय एजुकेशन सप्लाई एवं फ्रेंचाइज़ी एक्सपो में देश के 10000 से भी ज्यादा शिक्षाविदो ने भाग लिया। इसी एक्सपो में देश के चुनिंदा स्कूलों एवं कॉलेजों द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्य को सम्मानित करने के लिए स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया था। स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स के लिए शहर के क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल द्वारा विस्तृत नामांकन भेजा गया था, जिसमें स्कूल द्वारा किए जा रहे शिक्षा नवाचारों के साथ-साथ अकादमिक गुणवत्ता हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी आयोजनकर्ताओं के साथ साझा की गई थी। एक्सपो मैनेजमेंट द्वारा क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल को बेस्ट स्कूल अवार्ड हेतु चयनित करने के साथ ही उनके द्वारा स्कूल के एकेडेमिक्स एवं स्पोर्ट्स एक्सीलेंस द्वारा विद्यार्थियों में लाये जा रहे ओवरऑल डेवलपमेंट को बहुत सराहा गया। क्षेत्र के बेस्ट स्कूल अवार्ड से सम्मानित होने पर क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर विकास मदनानी एवं प्रिंसिपल स्नेहा मदनानी ने स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थियों एवं उनके पेरेंट्स को बधाई दी और कहा कि यह अवार्ड एक बेहतरीन टीमवर्क एवं अथक परिश्रम का परिणाम है । शिक्षा के क्षेत्र में नीमच का नाम इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल हमेशा प्रयासरत रहेगा ।