निम्बाहेड़ा। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ टू लेन सड़क को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले ही बजट में फोरलेन सड़क में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। फोरलेन में क्रमोन्नत होने की घोषणा के साथ ही विधायक कृपलानी इस सड़क के शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में विधायक कृपलानी के प्रयासों से राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) द्वारा ने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ सड़क मार्ग पर टू लेन से फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 197.20 करोड़ की ई निविदा जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उक्त सड़क के निर्माण को आगामी 2 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने अपने पहले ही बजट में विधायक कृपलानी की अनुशंषा पर इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए 325 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जिसमें सड़क निर्माण के साथ ही मुआवजा राशि भी सम्मिलित हैं। निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ टू लेन सड़क के फोरलेन में क्रमोन्नत पश्चात निविदा प्रक्रिया शुरू होने पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी के प्रति आभार व्यक्त किया है, वहीं इस सड़क मार्ग के निर्माण प्रक्रिया आरम्भ होने पर क्षेत्रवासियों सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक कृपलानी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बहुप्रतीक्षित निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 197.20 करोड़ की निविदा जारी,विधायक कृपलानी के प्रयास लाए रंग, क्षेत्रवासियों को अगले 2 वर्षों में मिलेगा फोरलेन सड़क का लाभ
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…