निम्बाहेड़ा। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ टू लेन सड़क को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले ही बजट में फोरलेन सड़क में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। फोरलेन में क्रमोन्नत होने की घोषणा के साथ ही विधायक कृपलानी इस सड़क के शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में विधायक कृपलानी के प्रयासों से राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) द्वारा ने निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ सड़क मार्ग पर टू लेन से फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 197.20 करोड़ की ई निविदा जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उक्त सड़क के निर्माण को आगामी 2 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने अपने पहले ही बजट में विधायक कृपलानी की अनुशंषा पर इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए 325 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जिसमें सड़क निर्माण के साथ ही मुआवजा राशि भी सम्मिलित हैं। निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ टू लेन सड़क के फोरलेन में क्रमोन्नत पश्चात निविदा प्रक्रिया शुरू होने पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी के प्रति आभार व्यक्त किया है, वहीं इस सड़क मार्ग के निर्माण प्रक्रिया आरम्भ होने पर क्षेत्रवासियों सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक कृपलानी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।