निंबाहेडा। आज निंबाहेड़ा क्षेत्र मैं पत्रकार विक्रम सिंह मीना को जलियां ग्राम के राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई कुछ दिन पूर्व पत्रकार विक्रम मीना को ग्रामवासी द्वारा सूचना दी गई कि गादोला ग्राम मैं नियुक्त राशन डीलर कमल प्रकाश तेली को निलंबित किया गया गेहूं का गबन करने के मामले मैं उसकी जगह जलियां के राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी को अस्थाई दुकान दी गई गादोला और सेगवा ग्राम की जहां भी अस्थाई डीलर द्वारा गेहूं की जगह पैसे दिए जा रहे है कि सूचना जानकारी मिली इसपर जांच करने पर सही जानकारी मैंने पर वहां के पैसे बांटते हुए का वीडियो गेहूं की जगह ओर स्टॉक न होने की जानकारी सामने आई इसकी जानकारी रसद अधिकारी चितौड़गढ़ ओर उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा को भी दी गई ओर समाचार प्रकाशित हुआ 16 दिसंबर ,सोमवार को जिनसे डीलर के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने पर खबर दी गई इससे नाराज होकर अस्थाई राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा काफी दिनों से धमकियां दी गई ओर दिलवाई गई लेकिन इस बात को नजर अंदाज करते हुए विक्रम मीना द्वारा अपना कार्य पूर्ण रूप से निष्पक्षता से पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए अधिकारियों को अवगत कराया ,लेकिन आज अस्थाई राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा दिन दहाड़े अपने दो अन्य साथी शिवम मीना ओर ईश्वर रावत जिसमें से एक ने शराब पी रखी थी के साथ
आकर पत्रकार विक्रम मीना को जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही और कहा कि आजी के बाद न्यूज लगाना फिर बता दूंगा पत्रकार द्वारा गलत कार्य के बारे मैं बोला कि गलत कार्य होने पर सजग रहनायूथ की आवाज,निंबाहेड़ा
दिन दहाड़े पत्रकार को राशन डीलर ने दी धमकी
आज निंबाहेड़ा क्षेत्र मैं पत्रकार विक्रम सिंह मीना को जलियां ग्राम के राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई कुछ दिन पूर्व पत्रकार विक्रम मीना को ग्रामवासी द्वारा सूचना दी गई कि गादोला ग्राम मैं नियुक्त राशन डीलर कमल प्रकाश तेली को निलंबित किया गया गेहूं का गबन करने के मामले मैं उसकी जगह जलियां के राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी को अस्थाई दुकान दी गई गादोला और सेगवा ग्राम की जहां भी अस्थाई डीलर द्वारा गेहूं की जगह पैसे दिए जा रहे है कि सूचना जानकारी मिली इसपर जांच करने पर सही जानकारी मैंने पर वहां के पैसे बांटते हुए का वीडियो गेहूं की जगह ओर स्टॉक न होने की जानकारी सामने आई इसकी जानकारी रसद अधिकारी चितौड़गढ़ ओर उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा को भी दी गई ओर समाचार प्रकाशित हुआ 16 दिसंबर ,सोमवार को जिनसे डीलर के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने पर खबर दी गई इससे नाराज होकर अस्थाई राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा काफी दिनों से धमकियां दी गई ओर दिलवाई गई लेकिन इस बात को नजर अंदाज करते हुए विक्रम मीना द्वारा अपना कार्य पूर्ण रूप से निष्पक्षता से पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए अधिकारियों को अवगत कराया ,लेकिन आज अस्थाई राशन डीलर चंद्रप्रकाश गायरी द्वारा दिन दहाड़े अपने दो अन्य साथी शिवम मीना ओर ईश्वर रावत जिसमें से एक ने शराब पी रखी थी के साथ
आकर पत्रकार विक्रम मीना को जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही और कहा कि आजी के बाद न्यूज लगाना फिर बता दूंगा पत्रकार द्वारा गलत कार्य के बारे मैं बोला कि गलत कार्य होने पर सजग रहना पड़ता है पत्रकारों को तो कहा कि देखता हु तुझे कौन बचाता है अब वहां भीड़ भाड़ होने के कारण उसने धक्का मुक्की और लड़ाई जैसी हरकत करने जैसा प्रयास करने लगा लेकिन भीड़ के कारण नाकाम रहा और देख लेने की धमकी देते हुए चला गया पत्रकार द्वारा जानमाल की सुरक्षा के लिए थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिससे आरोपियों को शीघ्र पुलिस पकड़कर कानूनी कारवाई कर सके।