Kisan Desi Jugaad Video: आवारा पशुओं से फसल बचाने किसान ने किया देसी जुगाड़, लोग बोले-यह सिर्फ भारत में संभव
भारत जुगाड़ का देश है। यहां तकनीक पर पैसा खर्च करने से ज्यादा लोग जुगाड़ कर उसी काम को सस्ते दाम पर काम करना पसंद करते हैं। हर काम के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ लगा ही लेते हैं। आज के वायरल वीडियो में हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ (Desi Jugad Video) दिखा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप यकीन करेंगे कि भारत सच में जुगाडियों का देश है। दरअसल, किसान के देसी जुगाड़ (Kisan Desi Jugaad Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में किसान ने बीयर की बोतल, मोबाइल कवर और नट बोल्ट की मदद से ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि आवारा पशु उसके खेत के आसपास भी नहीं भटकते।
किसान ने लगाया देसी जुगाड़
वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है यहां पर एक किसान ने किसान ने बीयर की खाली बोतल, नट बोल्ट और पुराने मोबाइल कवर को धागे में बांधकर जो नवाचार किया हैं। किसान के इस जुगाड़ से उसके कपास की खेती आवारा पशुओं से बच रही है। वायरल हो रहे 1.28 मिनट के वीडियो को देख पब्लिक इंप्रेस हो गई है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीयर की एक खाली कांच बोतल को खेत में लगे पेड़ से लटकाया गया। बोतल के नीचे एक मोबाइल का कवर भी लटका है, जिसके ऊपर एक नट बोल्ट बांधा गया है। ऐसे में जब-जब हवां के झोंके से मोबाइल कवर हिलता है तो नट बोल्ट भी हिलकर बोतल से टकराता है। इससे टन-टन की आवाज आती है, जिसके कारण आवारा जानवर भाग जाते हैं।
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @avadheshjpr से 7 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में बताया – बीयर की खाली बोतल, ढिबरी और मोबाइल कवर… आवारा पशुओं को फसल से दूर रखने का अनूठा जुगाड़। वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। सभी यूजर्स इस वीडियो में किसान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसे जुगाड़ सिर्फ भारत में ही संभव हो सकते