अनुपपुर जिले की ग्राम पंचायत औढे़रा के लोग आज जनसुनवाई पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव रामलली पटेल को स्थानांतरित करने की मांग की। ग्रामीणों ने सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने सचिव के समय हुए निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत औढे़रा के अंतर्गत 4 राजस्व ग्राम औढे़रा, अंकुवा, किरर, बड़हर हैं। ये बैगा आदिवासी बाहुल्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र है। सचिव रामलली पटेल अनूपपुर में रहती हैं। वे यहां आकर काम करती हैं। दिन में कुछ समय गांव में बिताने के बाद अपने घर अनूपपुर चली जाती हैं। गांव में पेसा एक्ट के तहत कार्यवाही, रजिस्टर में विभागीय योजनाओं का प्रस्ताव दर्ज नहीं करती हैं। न ही नियमित रूप से ग्राम पंचायत आती हैं।

निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग

पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मदवार आय व्यय की जानकारी नहीं देती हैं। निर्माण कार्यों की लागत, बिल, बाउचर आदि की जानकारी सचिव द्वारा पंचायत में जनमानस की जानकारी के लिए नहीं दिखाया जाता और न ही बताया जाता है। शेड निर्माण, बाउंड्रीबाल, निर्मल नीर, कूप निर्माण, औढेरा पुष्कर तालाब गहरीकरण आदि 2020-21 से लंबित व अधूरे हैं। उसे पूर्ण कराने के लिए कोई ध्यान नहीं देती है। ग्रामीण सचिव के बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं। इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनके कार्यकाल में संपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा, जांच कराएं।