मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को घांसीराम मीणा की हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को मीणा समाज के लोग ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के टीआई को हटाने की मांग है। टीआई पर जांच के दौरान मृतक के परिजनों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो मीणा समाज प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेगा। हालांकि एसपी ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को गरोठ थाना क्षेत्र के लखमाखेड़ी निवासी घासीराम मीणा (42) की लाश जूना मोलाखेड़ी खुर्द चंबल किनारे मिला था। मृतक अपने मित्र मदनलाल के साथ मछली ठेकेदार के कर्मचारी रविन्द्र शर्मा के बुलाने पर उससे मिलने गया था। मछली ठेकेदार के कर्मचारियों ने मृतक के दोस्त को नाश्ता लेने भेज दिया। जब वह वापस लौटा तो मौके पर कोई नहीं था। उसने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। तलाशी के बाद मृतक की लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों मछली ठेकेदार के 5 व्यक्तियों रविन्द्र शर्मा, दीपक जाट, कपिल शर्मा, मोहित शर्मा, अजय खाती पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया।जाट, कपिल शर्मा, मोहित शर्मा, अजय खाती पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर अधिकारियों ने आरोपियों को 5 दिनों में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक के परिजनों का कहना है- TI मृतक के परिजनों को जांच के नाम पर परेशान कर रहे है वही आरोपी पीड़ित पक्ष को धमका रहे है।

इनका कहना है
एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि टीआई इसकी जांच कर रहे हैं। त्योहार होने से पुलिस कर्मियों को सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया था। इस वजह से जांच में देरी हुई जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।