इंदौर। इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। अभी तक चार लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का किया जा रहा है प्रयास। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तंग गलियां होने से राहत कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस व 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास। मौके पर कलेक्टर एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी मौजूद बता दें, इस हादसे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है उनकी सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है इधर इस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी मौजूद है। खबर मिली है कि, अभी तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। राहत कार्य के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया।  अभी कई लोग लापता हैं। अभी तक चार लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों में इस समय काफी आक्रोश है। जो लोग बावड़ी के अंदर फंसे हैं, वह सीढ़ियों पर हैं। उन्हें आक्सीजन पहुंचाई गई है