मनासा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनासा द्वारा विजयादशमी पर नगर की चार बस्तियों से चार बस्ती सह पथ संचलन निकाले जाएंगे। संघ विजयादशमी पर 99 वर्ष पूर्ण कर अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और संघ बड़े बड़े कार्यक्रम न करते हुए अपनी बस्ती इकाई से मोहल्लों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है।  12 अक्टूबर को नगर की केशव शाखा भाटखेड़ी नाका,कृषि उपज मंडी नीमच नाका,समर्पण शाखा उषागंज, विवेकानंद शाखा रामपुरा नाका से नगर में चार बस्ती सह पथ संचलन निकाले जाएंगे।