नीमच- वीर शिरोमणि आदिवासी क्रांतिकारी राणा पूंजा भील की जयंती के उपलक्ष्य पर आदिवासी समाज द्वारा शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को शोरूम चौराहा, अम्बेडकर सर्कल से चल समारोह श्री चौकन्ना बालाजी महंत योगीराज रंजन स्वामी व समिति के सदस्यों द्वारा राणा पूंजा के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर एवं समाजजनों को सम्मान किया। महंत योगीराज रंजन स्वामी ने कहा कि सन् 1576 ई. में मेवाड़ में मुगलों का संकट उभरा। इस संकट के काल में महाराणा प्रताप ने भील राणा पूंजा का सहयोग मांगा। ऐसे समय में भील मां के वीर पुत्र राणा पूंजा ने मुगलों से मुकाबला करने के लिए मेवाड़ के साथ अपने दल के साथ खड़े रहने का निर्णय किया। महाराणा को वचन दिया कि राणा पूंजा और मेवाड़ के सभी भील भाई मेवाड़ की रक्षा करने को तत्पर है। अपना सर्वस्थ मेवाड़ की रक्षा के लिये अर्पण कर दिया।