चित्तौड़गढ़ / राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के एक महिला से संबंध सोशल मीडियो पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों के कुछ फोटो, वीडियो और ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस मामले में अब निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। जिस महिला ने केस दर्ज कराया है उसका कहना है कि वायरल हुए वीडियो, फोटो को एडिट कर उसे बदनाम किया गया है। अब सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि सभापति के साथ यदि कथित महिला नहीं थीं और मॉर्फ फोटो या डीपफेक से उसे बदनाम किया गया तो आखिर असल महिला कौन थीं?

दरअसल, अब मामला सभापति के साथ नजर आने वाली महिला ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिए दर्ज कराया है। विधायक के खिलाफ चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पीड़िता ने इससे पहले पुलिस में रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में उसने न्यायालय की शरण ली।

फोटो, वीडियो वायरल होने को लेकर विधायक के खिलाफ मामला

15 अक्टूबर को किसी अनजान आईडी से सोशल मीडिया पर चित्तौड़गढ़ के सभापति संदीप शर्मा के साथ एक महिला के फोटो और वीडियो वायरल हुए। इस मामले को लेकर काफी बवाल भी उठा। इस दौरान सभापति ने खुद के खिलाफ राजनीतिक साजिश होने का आरोप भी लगाया था।

इधर, जिस महिला के साथ सभापति के फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं, उस पीड़ित महिला ने अगले दिन 16 अक्टूबर को सदर पुलिस थाने में मामले को लेकर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह, दिलीप धाकड़ और मोनिका जैन के खिलाफ रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को परिवाद में रख दिया। बाद में जब मामले की सुनवाई नहीं हुई, तो महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते मामला दर्ज हुआ

महिला की एडिट फोटो, वीडियो वायरल करने का आरोप

पीड़ित महिला ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इधर, मामला दर्ज नहीं होने पर न्यायालय के इस्तगासे से सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में महिला ने निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह, दिलीप धाकड़ और मोनिका जैन के खिलाफ फोटो, वीडियो और ऑडियो को एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाया है। इधर, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने से सियासत में हलचल मच गई है। वहीं, विधायक के खिलाफ सीआईडी क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।