नीमच। रविवार को नीमच जिले में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा, शाम को सोलह श्रृंगार कर चौथ माता की पूजा आराधना की। इसके बाद चांद को अर्द्ध दिया और पति का चेहरा देख व्रत पूरा किया। नीमच शहर सहित ग्रामीण अंचल में महिलाओं ने सामूहिक रूप से परिवार के साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा-अर्चना की। दिनभर बाजार में खरीदारी की रौनक रही। ब्यूटी पार्लर से लेकर मेंहदी पार्लर तक महिलाओं की भीड़ नजर आई।

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए होता है व्रत

बता दें कि हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन निर्जल व्रत, गणेश पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। इनके बिना व्रत पूरा नहीं होता है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं।