नीमच। शहर में दाउदी बोहरा समाज द्वारा 52 वें धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का जन्म दिन सादगी और सौहार्द के साथ मनाया गया । इस अवसर पर एक विशाल चल समारोह बोहरा समाज द्वारा बोहरा बाजार स्थित मस्जिद से सुबह 9 बजे निकाला गया जो टैगोर मार्ग से पटेल चाल,नया बाजार,घण्टाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार होते हुए पुनःबोहरा बाजार पहुंच कर समाप्त हुआ। इस विशाल चल समारोह में वाली मूल्ला शेख इशाक अली डेकोर एवं मुल्ला ताहिर भाई उपस्थित थे जिनका मार्ग में स्थान स्थान पर समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया।जुलूस में बैंड बाजे, बग्गियां और घुड़सवार शामिल रहे।समाज के युवा,बुजुर्ग और बच्चों ने समाज की पारंपरिक वेशभूषा में पूरे उत्साह के साथ चल समारोह में सहभागिता निभाई ।चल समारोह में इज्ज़ी स्काउट बेंड, बुरहानी गार्ड, आकर्षण का केंद्र रहा।हिंदुस्तान जिंदाबाद और सैयदना साहब जिंदाबाद के नारों से जुलूस गुंजायमान रहा।चल समारोह का नेतृत्व बोहरा समाज केअंजुमन हुशामी जमात के पदाधिकारियों ने किया।मजलिस में 53वें धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की दीर्घायु की कामना और मुल्क की तरक्की अमन चैन की दुआएं मांगी गई। मंगलवार रात्रि को 7 बजे से 9 तक सैयदना साहब के प्रवचन आयोजित किये जिसमें सभी समाजजनों ने सहभागिता निभाई और प्रवचन धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर सचिव हुशामुद्दीन डेरकी, खोजमा भाई लाइट वाला, अकबर गार्ड ,शब्बीर हड्डी वाला सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
-इनका कहना है।
सैयदना साहब का जन्मदिन मनाना बोहरा समाज के लिए गर्व का विषय है। उनके बताएं उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया। समाज विकास के कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्चा सम्मान होगा। देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे राष्ट्र का विकास तेजी से होता रहे पूरे देश में अमन चेन शांति रहे।
–वाली मूल्ला शेख इशाक अली डेकोर,
सैयदना साहब का जन्मदिन पुरे देश दुनिया में जुलूस निकाल कर सौहार्द और एकता के साथ मनाया गया जिसमें सभी नगर रहवासीयों व्यापारियों नगर पालिका पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा है । समाज की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते है।