नीमच जिले की बहू प्रशिक्षित स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने नीमच जिले के लाल माटी पर पधार रहे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के दौरे को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है विकास के अग्रदूत कहे जाने वाले डॉक्टर मोहन यादव इस मौके पर क्षेत्र की जनता को अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बड़ा दीपावली का तोहफा दे सकते हैं गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में लगातार नवाचार के माध्यम से प्रदेश के विकास को नया आयाम देने के लिए नित्य नए नवाचार कर रहे हैं इसी को लेकर नीमच मंदसौर जिला जो कि औद्योगिक क्षेत्र से पिछड़ा हुआ है इसके साथ ही जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद यह क्षेत्र मुख्य धारा से अभी तक नहीं जुड़ पाया जिसके चलते इस क्षेत्र का विकास अभी अधूरा है अगर क्षेत्र के विकास की निम्न मांगों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं

 

1रामगंज मंडी से नीमच वाया गांधी सागर रामपुरा मनासा रेलवे लाइन को मध्य प्रदेश शासन से अनुशंसा/ सहमति कराना
2 गांधी सागर में 1000 मेगावाट का सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट ACS (अतिरिक्त मुख्य सचिव) पेंडिंग है
उसकी स्वीकृति करना

3केंद्रीय शासन को लोटवास से मौला खेड़ी एवं रामपुरा के सोनड़ी से गरोठ बरामा पुलिया निर्माण जो कि भी आप सबने कौशिश की थीं मध्य प्रदेश शासन से अनुशंसा करवाना
4मध्य प्रदेश शासन एमपी आरडीसी के द्वारा मनासा से झालावाड़ के मध्य फोरलेन सड़क निर्माण की डीपीआर बनाई जा रही है जिसको नीमच जिला योजना समिति के द्वारा भी अनुशंसा की गई है उसको सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 6.5 *मीटर* सड़क तथा 3: 50मीटरसाइड शोल्डर चोडी सड़क का निर्माण हो mprdc के पास फंड की कमी हो तो नेशनल NHI के माध्यम से बन जावे
5 रावतभाटा से गांधी सागर में मध्य प्रदेश सीमा से गांधी सागर तीन नंबर तक की सड़क का निर्माण की स्वीकृति कराना सुप्रीम कोर्ट की मोहर लगी है
6पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हिंगलाज रिजॉर्ट से मालासर टेकरी तक **रोपवे का* निर्माण करवाए जाने का प्रस्ताव शामिल करना साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने मिनी गोवा,मालासर टेकरी केदारेश्वर आंतरी माता शंकुधार धर्मराजेश्वर बसई के पास नदी के किनारे मंदिर सीतामऊ के पास चंबल नदी का स्थान ऐसा सर्किट ओंकारेश्वर पटेल स्टेच्यू की तर्ज पर

7मिनी गोवाउपरोक्त सभी स्थलों को पर्यटक स्थल घोषित कराकर मूलभूत सुविधा होटल रेस्टोरेंट सड़क नौका विहार पर्यटकों को मगरमच्छों से बचाने की व्यवस्था
8=मनासा में रिंग रोड का निर्माण

9=सोनड़ी एवम लोटवास पर पुल बना एक्सप्रेस हाईवे ,पर,गरोठ उज्जैन इंदौर अकोला हैदराबाद, के बनने के यात्री वाहन ने चलाई जाने के लिए मार्ग खोलना एवं परमिट जारी करना
इस हेतु मध्य प्रदेश से राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात से परिवहन करार नए बनाना
10=मनासा कंजार्डा चैची बेगू बडलियास भीलवाड़ा केंद्रीय सड़क निधि से फोर/, टू लेन का निर्माण

उक्त योजनाओं पर सहमति मिलने से नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र अपनी विकास की नई इबारत लिखने के लिए अपने पैरो को मजबूती के साथ जमा सकता है जिसको लेकर मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के समक्ष इन मांगों को प्रमुखता से इन मांगों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ध्यान आकर्षित करेंगे वहीं डॉक्टर मोहन यादव क्षेत्र की जनता को दीपावली के अवसर पर बड़ा तोहफा देते हुए इन योजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं जिसको लेकर भी जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र की जनता में उत्सुकता एवं अपार उत्साह देखा जा रहा है