राजस्थान व मध्यप्रदेश कि सीमा पर स्थित मेंढकेश्वर महादेव में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया इस अवसर पर कि महा आरती कर चारभुजानाथ भगवान के भोग लगाया बाद में प्रसादी को वितरण किया गया इस अवसर पर महंत नन्द किशोर दास जी महाराज जोगणियां माता शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी नंदकिशोर जी सनाढ्य भंवरलाल धाकड़ रमेश जी धाकड़ पूर्व सरपंच धारड़ी खेमराज धाकड़ महेंद्र सोलंकी धारला सुनिल धाकड़ सूरजमल गुर्जर रामलाल धाकड़ देवीलाल घीसालाल धाकड़ हलवाई शैतान माली सहीत समस्त क्षेत्र वासी व भक्त गण उपस्थित रहे।