नीमच। मालखेड़ा फोर लाइन पर गुरुवार शाम एक सड़क हादसा घटित हुआ। जिसमें इको वाहन के सामने अचानक स्वान आ जाने से वाहन असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए वह कुछ दूरी तक चलने के कारण उसका टायर फट गया। जिससे इको वैन पलटी खा गई जिस में सवार महिला व पुरुष घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नयागांव निवासी सुनीता पति कमलेश शर्मा, रेखा पति दिलीप राठौर, निर्मला पति मनीष सोनी, रचना, हेमलता पति राजू चौहान, दीपा पति लखपत सिंह, चालक पवन पिता जगदीश और मनीष सोनी जो कि निजी न्यू सनराइज स्कूल का स्टाफ होकर वह स्टाफ के ही सदस्य हेमलता गुर्जर के परिवार में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने इको कार क्रमांक एमपी 44 सीए 9698 में सवार होकर नयागांव से रामपुरा के समीप स्थित भगोरी गांव जा रहे थे। तभी मालखेड़ा मार्ग पर स्थित होटल संयोग के समीप वाहन के आगे स्वान आ जाने से वाहन असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराने के कारण टायर फट जाने से वाहन पलटी खा गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जा रही है!