नीमच।महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 23.11.2024 को नकुल जैन पिता नन्द कुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका की कांग्रेस पार्षद रानी बी मसूदी के प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने शोरूम निर्माण में एमओएस का उल्लंघन में कार्रवाई नहीं करने की एवज में करीब 1.25 लाख रूपये की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित नकुल जैन पिता नंदकुमार जैन निवासी राजस्व कॉलोनी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत के बाद एक्शन में अधिकारियों ने आज 23 नवंबर 2024 को पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम शामिल है।