नीमच। क्षेत्र के अत्याधुनिक ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में ज्ञानोदय हॉस्पिटल में 24 घंटे, 7 दिन एक्सीडेंट एवं ट्रॉमा सेंटर का शुभांरभ हुआ है। यह सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है जिससें क्षेत्र की जनता दिल्ली, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद को के अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं मिल रही है जिनमें डॉ सुरेश कुमावत (MBBS, MS, M.Ch) ब्रेन व स्पाइन सर्जन, (पूर्व चिकित्सक SMS हॉस्पिटल जयपुर), डॉ धर्मपाल भाटिया (MBBS, MS) ऑर्थो व स्पाइन सर्जन, (पूर्व चिकित्सक AIIMS भोपाल), डॉ कौशलेंद्र वेगड़ MBBS, MS सामान्य व लेप्रोस्कोपी सर्जन, (पूर्व चिकित्सक SGH वड़ोदरा) तथा डॉ अतुल पाटीदार (MBBS,MD, DM) क्रिटिकल केयर आई.सी.यू. (पूर्व चिकित्सक AIIMS दिल्ली से हैं। इन विशेष चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी तरह के मस्तिष्क रोग, मस्तिष्क की सर्जरी, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर के साथ सभी तरह के एक्सीडेंट व ट्रॉमा का ईलाज किया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना होने पर आंतो का फटना, पेट संबधित गंभीर चोटों की सर्जरी की जा रही है यह सभी विशेषज्ञ नियमित रूप से ज्ञानोदय हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है इन विशेषज्ञों के नीमच शहर में आने से अब विश्वस्तरीय ईलाज मिलना संभव हुआ है जो पहले इंदौर, उदयपुर, जैसे बड़े-बड़े शहरो में ही था। इन विशेषज्ञों के कारण अब नवीनतम तकनीक द्वारा नीमच में भी ईलाज उपलब्ध होगा। ट्रॉमा व एक्सीडेंट के साथ हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट, डेडिकेटेड बर्थ सुइट, श्वसन व दमा रोग यूनिट जैसी उच्च स्तरीय सेवायें उपलब्ध है जहाँ पर 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोडायगनोसिस की सुविधा है। वर्तमान में हॉस्पिटल द्वारा उन गंभीर बीमारियों का ईलाज / सर्जरी किया जा रहा है जो नीमच शहर में अन्यत्र मना कर दिये जा रहे है।
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अत्याधुनिक ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट का भव्य शुभारम्भ ,अब भोपाल, दिल्ली, जयपुर के सुप्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित व अनुभवी विशेषज्ञों की नियमित सेवाएं
Related Posts
25 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होगी जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा,जिला भाजपा अध्यक्ष बनने आकाओं की शरण में नेता,जिले में सभी 15 मंडल अध्यक्ष पदों की हो चुकी है घोषणा, अब जिलाध्यक्ष की घोषणा का है इंतजार
नीमच, निप्र। भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्षों के बाद मंडल अध्यक्ष पदों की घोषणाएं हो चुकी है। जिले के सभी 15 मंडलों में नियुक्तियों के बाद अब जिला अध्यक्ष…
ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआं खेलते 19 गिरफ्तार,जुआं राशि 32 हजार रूपये से अधिक नगद जब्त,निम्बाहेड़ा कस्बे में सी के होटल पर पुलिस का छापा,एक आरोपी नीमच जिले का भी गिरफ्तार.
चित्तौड़गढ़। 21 दिसम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 19 लोगों…