नीमच जिले की साइबर सेल शाखा में पदस्थ साइबर प्रभारी प्रदीप शिंदे को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा ज्ञातव्य रहे की प्रदीप शिंदे साइबर सेल में हमेशा अपराधियों, साइबर ठगी करने वाले, चार सो बीसी करने वाले, मोबाइल चुराने वाले बैंक रॉबरी करने वाले, अपराधियों को लगातार पकड़ने में सफलताएं अर्जित करते आ रहे हैं उनकी सजग कार्य कुशलता और पुलिस महकमे मे उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा
वर्ष 2023 के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजपत्र आदेश क्रमांक 30 दिनांक 28/07/2018 के माध्यम से स्थापित केन्द्रीय गृहमंत्री का अति-उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्कृष्ट सेवा पदक निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी अति उत्कृष्ट/ उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है । प्रदीप शिंदे को पुरस्कृत किए जाने पर उनके विभागीय मित्रों और उनके मिलने जुलने वाले चिर परिचित लोगों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है, और उनके सफलतम उज्जवल भविष्य की कामना की है।