नीमच शहर की शैक्षणिक संस्थान स्प्रिंगवुड स्कूल में शुक्रवार को 27वॉ स्थापना दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। जहां उपस्थित बच्चों द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपनी ओर से विभिन्न प्रस्तुतिया देकर मनमोह लिया। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर स्कूल के डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ चारूलता चौबे और उपप्राचार्य राहुल पॉल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया वहीं फाउन्डर मेम्बर स्व. श्री महेन्द्र प्रकाश चौबे व स्व. श्रीमति स्नेहलता चौबे के समक्ष भी दीप प्रज्जवलित किया। जिसके पश्चात विधिवत रूप से कार्यक्रम स्कूल के विशाल परिसर में स्थित मंच पर मंचासिन सुश्री चारूलता चौबे व उपप्राचार्य राहुल पॉल का हेड मास्टर सुनिल बागड़ी व कोडीनेटर श्रीमति विजयलक्ष्मी बधानी द्वारा पुष्पगुछ भेंट कर मंचासिन किया गया। उसके उपरान्त कारनेशन हाऊस शेरवील हाऊस, डेकोडील हाऊस, होलीहोक हाऊस के द्वारा बारी बारी से रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें शेरवली हाऊस के विद्यार्थियों ने डिस्को दिवाने, डेकोडील हाऊस के छात्र छात्राओं ने मोजा ही मोजा व होलीहोक हाऊस के बच्चों द्वारा (सारसा) गीत भव्य प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों पर स्कूल का परिसर तालियों की गुंज से गुंजायेमान हो चुका। जहां करतल ध्वनि से नृत्य की प्रस्तुति देने वाले बच्चों का काफी उत्साहवर्धन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सीमा गोस्वामी, विनिता रामचन्दानी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के 27वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर डायरेक्टर एवं प्राचार्य सुश्री चारूलता चौबे द्वारा केक काटा गया व बच्चों द्वारा रंगबिरंगे बलून आकाश में छोड़े गए। उसके पश्चात विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नीमच के इस शैक्षणिक विद्यालय के बच्चों का चयन बीते बालदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से जिसमें स्प्रिंगवुड स्कूल से दो एनसीसी केडेट्स और स्काउट गाइड को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था जिसमें विद्यालय की छात्रा पुजिता ओझा को महामहिम के सामने बोलने का अवसर भी प्राप्त हुआ था। जिसमें एनसीसी की छात्रा कक्षा 9 की प्रतिज्ञा ओगलिया, कक्षा 8 का छात्रा ईशान घोटे, कक्षा 9 पुजिता ओझाा, आरव जिंदा एनसीसी अधिकारी कुलदीप सिंह, गाइड केप्टन सुनिता चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस पर बड़ी संख्या में विभिन्न कक्षा के छात्र, छात्राऐं व स्कूल स्टाफजन उपस्थित थे