नीमच। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव 8 दिसंबर रविवार को प्रात 11:00 बजे नीमच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचेंगे। वे गांधी भवन में जिला युवा कोंग्रेस व विधानसभा युवा कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे , 16 दिसंबर को मप्र प्रदेश कॉंग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर व भारतीय युवा कांग्रेस के “नोकरी दो- नशा नही” कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने दी व सभी कोंग्रेसजन व युवा कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को गांधी भवन उपस्थित होने का आह्वान किया है ।