नीमच 7 दिसंबर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने शनिवार को नीमच शहर में स्थित एक गजक भंडार विजय टॉकीज चौराहा का निरीक्षण कर 3 नमूने एक गुड़ गजक, एक मूंगफली गजक, एवं नमूना मुरैना गजक का लिया गया । निरीक्षण के समय फर्म बगैर पंजीयन के खाद्य कारोबार करते पाई गई। इस पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तत्काल खाद्य सुरक्षा पंजीयन करवाने और पंजीयन जारी होने तक कारोबार नहीं करने की सलाह दी एवं दुकान को सील किया गया। लिए गए नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।