मनासा। सागर समुदाय वर्तिनी,प्रवचन प्रभाविका परम् पूज्य सौम्ययशा श्रीजी मसा.आदि ठाणा 5 की पावन निश्रा में मनासा चिन्तामणि पार्श्वनाथ मन्दिर से भाटखेड़ी जैन मंदिर तक चौथी भव्य चैत्य परिपाटी निकलेगी। स्थानीय जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश हिंगड़,सचिव अखिलेश बोथरा,कोषाध्यक्ष प्रवीण मानावत ने बताया कि उक्त त्रिविध पैदल यात्रा संघ 15 दिसम्बर रविवार को प्रातः 6:30 पर स्थानीय जैन मंदिर पर चैत्य परिपाटी विधान पूजा सम्पन्न कर प्रारम्भ होगा। यतिजी महाराज की छतरी पर प्रातः 7 बजे सिद्दाचल भावयात्रा एवं चैत्य वन्दन होगा। ततपश्चात एक दिवसीय त्रिविध पैदल यात्रा श्रीसंघ के साथ गाजे-बाजे,घोड़े, परमात्मा के रथ एवं डीजे के साथ सज-धज कर निकलेगी। प्रातः 8:30 पर ग्राम भाटखेड़ी स्थित रामद्वारे पर यात्रा के लाभार्थी डॉ पलाश फुलेरा परिवार द्वारा तीर्थ वधामना एवं पद प्रक्षालन होगा उसके बाद श्रीसंघ की नवकारसी होगी।प्रातः 9 बजे से परम् पूज्य साध्वीभगवंतों के प्रवचन,श्रीसंघ द्वारा भाटखेड़ी मन्दिर स्थित पार्श्व प्रभु का भव्य अलौकिक अभिषेक विधिकार श्रेयांश दक के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के अंत में चैत्य परिपाटी के लाभार्थी आर.एम.सी. ग्रुप फुलेरा परिवार पीपलोंन कला वाले डॉ पलाश फुलेरा की ओर से श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य होगा।