नीमच। बगीचा नंबर 21 में अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर मंगलवार को कुचबंदिया समाज के सदस्य संजय गौहर पिता कैलाश चंद्र गौहर सहित अन्य लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक लिखित शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर प्रस्तुत की दिए गए आवेदन में बताया गया कि बगीचा नंबर 21 में अवैध रूप से 5000 फीट से अधिक की जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है उक्त बगीचा भंवरलाल काशीराम मोतीलाल धाकड़ के नाम से दर्ज है वर्तमान में उनके पुत्रों शोभाराम नंदू दिलीप और उनके परिवार जनों द्वारा मिलकर उक्त बगीचे पर अवैध रूप से निर्माण कर छोटे-छोटे प्लाट काट कर विक्रय किए जा रहै है वर्तमान में बगीचा नंबर 21 पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जाकर बाउंड्री वाल का निर्माण भी किया जा रहा है सागर मंथन इसी बाउंड्री वालों के पास ही कूचबंदिया समाज के भेरुजी का मंदिर व कुआं स्थित है जो बगीचा नंबर 21 से होकर गुजरने वाले मार्ग से मंदिर तक पहुंचता है और कुचबंदिया समाज के उक्त मंदिर पर पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता यही है जिससे वर्षों से समाज के लोग मंदिर पर आया जाया करते हैं परंतु उक्त निर्माण के चलते लोगों द्वारा बलपूर्वक रास्ते को बंद कर दिया गया है मामले की जानकारी जब सूचना के अधिकार के माध्यम से प्राप्त की गई तो पता चला कि बगीचा नंबर 21 में किया जा रहे निर्माण की कोई भी अनुमति नगर पालिका या संबंधित विभाग से नही ली गई है इसके अतिरिक्त यह भी पता चला है कि विस्थापन गजक नोटिफिकेशन प्रकाशन दिनांक से 90 दिन का समय दिया गया था इस अवधि के दौरान बंगला बगीचा क्षेत्र में आधिपत्य धारी को नियम अनुसार आवेदन कर 5000 वर्ग की जमीन के विस्थापन हेतु घोषणा कर प्रीमियम लीजे रेन्ड तय की गई है 5000 वर्ग फीट से अधिक जमीन के लिए 100% प्रीमियम वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार जमा करनी होती है जिसमें खेती की जमीन शामिल नहीं है सागर मंथन दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि बगीचा नंबर 21 में किया जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर  नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जाए।