नीमच/ खोर । अल्ट्राटेक सीमेंट लि. विक्रम सीमेंट माईन्स क्षेत्र में भारतीय खान ब्यूरो जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित 34 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कन्वेनर व ए.जी.एम. माईंस प्रिज्म सीमेंट के प्रशान्त गजभिये व अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रुप से पर्यावरण की शपथ लेकर किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि खनन के साथ साथ खनिज का समुचित दोहन एवं छायादार व फलदार पेड़ पौधों का लगाना बहुत आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट के माईन्स फन्क्शन हेड सुभाष चन्द्र निगम ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये हमें अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने की जरुरत है तथा माईस में खनिज को लम्बे समय तक बचाये रखने के लिये नई तकनीक की आवश्यकता है। माईंस कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण पर जागरुकता का संदेश नृत्य, रंगोली, कविता एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया। सभी प्रतिभागीयों को उचित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में माईंस महाप्रबन्धक श्री अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post Views: 13