खंडवा के रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह 6.40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एक रुपए में पानी बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई। यहां दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी कि, आग भभक उठी। आग को बुझाने में स्टेशन पर कुलियों ने मदद की, टंकियों से पानी लाकर छिड़का तो बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
रेलवे पुलिस भी आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग पर काबू पा लिया गया। 35 मिनट तक दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सिलेंडर भी काम आए। पानी का इंतजाम कर आग बुझा दी गई। बताते हैं कि, कई दिनों से आरओ वाटर सिस्टम बंद पड़ा हुआ है। इसी कारण शार्ट सर्किट से पहले धुआं उठा फिर अचानक आग की लपटे शुरू हो गई। सवाल कई उठ रहे है कि, हाल ही में रेलवे के जीएम भी यहां का दौरा कर चले गए हैं। बावजूद खामियों को सुधारा नहीं गया।
फोटो में देखिए कैसे भड़की प्लेटफार्म-2 पर आग