नीमच ।  प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राजा साहब के नीमच प्रवास पर कलेक्टर कार्यालय के समीप नीमच जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व तथा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल धमाकों के साथ हाथों में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के ध्वज लहराते हुए पुष्पमाला, श्रीफल अर्पित कर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर , जिला महामंत्री दुर्गाशंकर नागदा ,दीपक नागदा, सुरेश बोरखेड़ी, सुनील नागदा ,गोविंद सिंह , सहित अनेक कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।