नीमच। जिले में सोमवार को शाम को जिले भर में  होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । शहर ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के द्वारा होलिका दहन शुभ मुहूर्त में किया गया। इसके साथ ही मंगलवार को शहर सहित समूचे अंचल में धूलंडी की धुम रहेगी।  नागरिक जमकर रंग गुलाल उड़ाकर होली खेलेंगे। इस पर्व पर शहर में समूचे अंचल में किसी भी तरह की कोई हुड़दंग ना हो और होली का पर्व शांति व भाईचारे के साथ मने इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट और गंभीर है होली पर्व को देखते हुए शहर में जगह-जगह पुलिस के चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं वहीं पुलिस पार्टियां शहर सहित देहात के क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगी। होली को लेकर रविवार की देर शाम त्योहार पर शांति और सद्भावना का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया था। सोमवार को फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका पूजन और होलिका दहन का आयोजन किया गया भद्रा का साया होने के कारण प्रदोष काल में श्याम 6:22 से 7:55 तक के मध्य होली का पूजन कर दहन किया गया होलिका दहन के पश्चात अगले दिन सुबह से रंग गुलाल से होली खेलने की परंपरा रही है इस दिन शहर में होली उत्सव समिति द्वारा अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी से परंपरा अनुसार बैंड बाजों के साथ रंगारंग गेर भी निकाली जाएगी। वही सोमवार को महिलाओं द्वारा दिन भर होली का की पूजा-अर्चना भी की गई। और देर शाम शहर के विभिन्न चौराहों व गली मोहल्लों में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन परंपरागत तरीके से किया गया।