शराब ठेकेदार नितेश चौहान (बांछडा) मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त निकला! अफीम पकडने की सूचना, नारायणगढ पुलिस को मिली सफलता, दो लोगों को पकडने की खबर, तोबडटटा के लिए दलाल सक्रिय
*मंदसौर। मंदसौर जिले की नारायणगढ पुलिस द्वारा अफीम पकडने के मामले में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि दो तस्करों को पकडा है, कयामपुर क्षेत्र का शराब ठेकेदार शराब ठेकेदार नितेश चौहान (बांछडा) का भी नाम सामने आया है। सूत्र बताते है कि जैसे ही दलालों को अफीम पकडने की सूचना मिली तो वे थाने के इर्द—गिर्द घूमने लग गए है वहीं शराब ठेकेदार निलेश बांछडा का नाम निकलवाने के लिए लाखों में तोडबटटा किए जाने की खबर चल रही है। बताया जा रहा है कि निलेश बांछडा शराब ठेके की आड में लंबे समय से अफीम व डोडाचूरा की तस्करी कर रहा है, उसकी पत्नी कोलवा ग्राम पंचायत से भी सरपंच है, काली कमाई को उसने सरपंच के चुनाव में भी खपाई थी। इधर तोडबटटे की खबर को इसलिए बल मिल रहा है कि नारायगणगढ थाना प्रभारी तेजेंद्रसिंह सेंगर द्वारा कोई खुलासा नहीं किया जा रहा है।
नाम निकलवाने के लिए एक करोड तक देने की खबर— सूत्र बताते है कि नितेश बांछडा अपना नाम निकवाने के लिए एक करोड रूपए तक देने के लिए तैयार है, अफीम मामला बडे अफसरों तक पहुंच गया है, अब देखना यह है कि नारायगणगढ थाना प्रभारी तेजेंद्रसिंह सेगर क्या पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करेंगे या खोखे में खेल कर लेंगे।*