मंदसौर। नारायणगढ़ थाने में लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंदिर में शादी और तीन दिन शॉपिंग के बाद लुटेरी दुल्हन पति को चकमा देखर फरार हो गई। मामले में बूढ़ा निवासी घनश्याम पिता सुरेश पाटीदार निवासी का संपर्क इंदौर की ममता ठाकुर से हुआ था, उसने प्रतिभा और ज्योति नाम की दो लड़कियों से मिलवाया। बताया कि दोनों आपस में बहनें हैं। इस पर 2 लाख देकर प्रतिभा से शादी तय हुई। बताया कि उसके पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। मंदिर में शादी के बाद लुटेरी दुल्हन ने दो तीन दिन अच्छी रहकर परिजनों का विश्वास हासिल किया। तीन दिन रहने के बाद लुटेरी दुल्हन घर के बाहर से अचानक गायब हो गई। तलाशने पर पता चला कि दुल्हन साथी के साथ फरार हो गई है। लुटेरी दुल्हन शादीशुदा है और उसका 13 साल का बेटा है। धोखाधड़ी का पता चलने पर नारायणगढ़ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रतिभा चौधरी निवासी नेहरू नगर इंदौर, ममता ठाकुर निवासी अरविंदो अस्पताल के पास इंदौर, ज्योति निवासी इंदौर, डोली व लक्ष्मीबाई उर्फ रामप्यारी उर्फ सोनू निवासी इंदौर के खिलाफ धोखधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
नारायगणगढ से भागी लुटेरी दुल्हन,2 लाख लेकर शादी की,फर्जी आधार कार्ड दिखाया, गैंग के पांच सदस्यों पर नारायणगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…