नीमच विजय मित्र मंडल द्वारा लावारिस अस्थि कलश यात्रा का यह 22 वर्ष है इसमें अभी तक 608 लोगों का हरिद्वार में तर्पण कर चुके हैं यात्रा नीमच के शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मुक्तिधाम से रेलवे स्टेशन नीमच जाएंगे यहां से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे इस वर्ष अस्थि कलश यात्रा में 18अस्थियों का विसर्जन होगा और विजया मित्र मंडल के 17 सदस्य हरिद्वार के लिए रवाना होंगे जिसमें सत्यनारायण गोयल बाबूलाल गर्ग संजय गोयल नवीन गोयल अनिल कानपुरी व वीरा पाराशर राजू गोयल मनीष सिंघल मुकेश सैनी अरुण सैनी राजेश बंसल आदि मित्र मंडल के सदस्य 11 मार्च को सुबह 7:00 बजे हरिद्वार में सभी लावारिस हस्तियों का तर्पण कार्यक्रम किया जाएगा और उनको मोक्षदायिनी गंगा में विसर्जित किया जाएगा