नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जुआ सट्टा की धरपकड़ हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस.के यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा मनासा से 11 आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ग्राम मालाहेड़ा में तीन अलग-अलग स्थानो पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी भरत, प्रहलाद, जाकीर, नागेश, रवि, जयसिंह, लाला उर्फ प्रेमचंद्र, आशीष और मोहम्मद उमर को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा। साथ ही इनके कब्जे से कुल 55 हजार 400 रूपए नगदी व जुआ सामग्री जप्त की। वहीं आरोपी रसीद, कृष्णगोपाल, सलीम, तपन और भूरा मौके से फरार हो गये। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा- 13 जुआ एक्ट के तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किये।
यह आरोपी गिरफ्तार
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी भरत पिता श्रीराम आगर जाति माहेश्वरी (45) निवासी गांधी चौक, प्रहलाद पिता रामेश्वर प्रजापत (35) निवासी राम मोहल्ला मनासा, जाकीर हुसैन पिता चांद मोहम्मद (56) निवासी मनासा, नागेश पिता देवीलाल खाती (44) निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर, मुन्नवर पिता मोहम्मद सिद्दिक जाति पठान (40) निवासी खड़ा शेर गली, रवि पिता रमेशनाथ जाति नाथ योगी (32) निवासी मस्जिद वाली गली रामपुरा नाका मनासा, जयसिंह पिता किशनलाल रावत (35) निवासी कचौली, सलीम मेवाती पिता नन्हे खाँ मेव (50) निवासी वार्ड नं. 03 मस्जिद वाली गली, लाला उर्फ प्रेमचंद्र मेघवाल (35) निवासी खड़ा शेर गली मनासा, आशीष पिता रामचंद्र महाजन (44) निवासी अक्षत नगर के सामने मुंगड़ कॉलोनी मनासा मोहम्मद उमर पिता चांद मोहम्मद (55) निवासी खारीकुआं नीमच को गिरफ्तार किया है।
यह आरोपी फरार
मामले में फिलहाल रसीद पिता हुसैन कुंजड़ा निवासी धोबी गली, कृष्णगोपाल जटिया निवासी अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, सलीम कुरैशी निवासी स्कीम नं. 09 नीमच, तपन खाती निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर और भूरा रावत निवासी भील गली मनासा फरार है। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।
*इनका सरहानीय योगदान*
इस सराहनीय कार्य में मनासा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, प्रआर. चंचल माली, मनोहरदास बैरागी, आरक्षक अनिल धाकड़, दीपक सेन, अनिल असवार, पिंकेश मोगिया और पंकज राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
उल्लेखनीय सेवाओं एवं सर्वाधिक गीत का रिकॉर्ड, हेमंत सुहालका संगीत अवार्ड…