नीमच सिटी पुलिस टीम ने इस पिक अप को पकड़ा जिसमे से बरामद हुआ 16 बोरो में भरा 288 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा जो इस वाहन बोलेरो से परिवहन करते हुए राजस्थान ले जाया जा रहा था। जिसका नंबर एम पी 14 /जी बी 1205 हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि मोटर साइकिल पर सवार पायलेटिंग करने वाला एक व्यक्ति ग्राम विश्निया का राकेश पिता बद्री लाल मालवीय मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है । नीमच सिटी पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास पटेल और टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है ।