नीमच। बीती रात्रि में कुकड़ेशवर थाना क्षेत्र के गांव बतिसडा और बतिसडी के बीच रात 8 बजे इडर नदी के तेज बहाव में अचानक छोटा हाथी टेंपो बह गया। जिसमे एक ही परिवार के करीब पाँच लोग बैठे थे जिनमे एक तीन वर्षीय बालिका भी थी यें सब लोग दोपहर में ग्राम तलाऊ में स्थित ठाकुर देवजी नाग देवता मंदिर पर दर्शन करने गये थे जो वापस मनासा लोट रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ। तेज बहाव में बहे एक ही परिवार के सभी सदस्यों को समय रहते कुकड़ेशवर थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नदी के बहाव से टेम्पो कों निकाला टेम्पो चालक अरुण पिता कंवरलाल रावत 24 साल निवासी मनासा पिंकू बाई पति शिवलाल रावत 25 साल निवासी रामपूरा नाका मनासा, कमलाबाई पति कंवरलाल रावत 50 वर्ष निवासी रामपुरा नाका मनासा, दिव्या पिता शिवलाल रावत 3 वर्ष निवासी मनासा, कैलाश पिता पन्नालाल रावत 30 वर्ष निवासी निवासी अरनोद हाल मुकाम मनासा को सुरक्षित बचाया और टेम्पो कों ट्रेक्टर की मदद से नदी की पुलिया से नीचे गिरे उसे भी देर रात में निकाल लिया गया
नदी में बह रहे टेम्पो कों पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला पाँच लोगों की बचाई जान
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…