जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा द्वारा मनासा विधानसभा की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कोर्ट परिसर के सामने आमरण अनशन किया जा रहा है। कि अनशन के तीसरे दिन बड़ी संख्या की में किसानों और आमजन का समर्थन मिला। वहीं तीन दिन बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अनशन स्थल पर नहीं पहुंचा। न ही प्रशासन ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जांच करवाई। वहीं अनशन के चौथे दिन किसान नेता श्यामलाल जोकचंद मनासा पंहुचेंगे जो आदिवासियों और आमजन की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन से न्याय की लड़ाई लड़ रहे आर सागर कछावा को समर्थन देंगे। अनशन को गांधीवादी विचारक कृपालासिंह मंडलोई  शुक्रवार को समर्थन देने के लिए टीम के साथ मनासा पहुंचेंगे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर,कछावा ने कहा कि हर दिन मुझे किसानों के साथ ही अन्य संगठनों और समाजों का समर्थन मिल रहा है। शासन-प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में न्याय की आवाज को दबाना चाहता है लेकिन मेरी यह लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक आदिवासियों किसानों और आमजन के साथ न्याय नहीं हो जाए