नीमच। ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक 16 वर्षीय बालिका को दाखिल करवाया गया जिसके पेट में पिछले 2-3 साल से सूजन बढ़ रही थी व पिछले 6 माह से दर्द हो रहा था। यहाँ आकर विभिन्न जाँचों द्वारा पता चला कि पेट में तकरीबन 26×23×16 सेंटीमीटर की बहुत बड़ी गाँठ है और ज्यादा मात्रा में पानी भी भरा हुआ है। परिणामस्वरूप मरीज को साँस लेने में परेशानी का अनुभव हो रहा था व आँतों पर दबाव के कारण भूख भी कम लग रही थी। इस कारण महिला का दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) द्वारा ऑपरेशन कर पेट से तकरीबन 10 लीटर पानी व गाँठ की थैली निकाली गई। ऑपरेशन करीब 3 घण्टे चला। यह सफल ऑपरेशन हॉस्पिटल की डॉ विनि कैथवास (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ कौशलेंद्र वेगड़ (लेप्रोस्कोपी सर्जन) व जितेन्द्र पाटीदार (एनेस्थेटिस्ट) एवं ओटी टीम द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ दुष्यन्त शुक्ला द्वारा दी गई। ज्ञानोदय हॉस्पिटल इस प्रकार लगातार अंचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के प्रति सतत कार्यरत है
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अभूतपूर्व ऑपरेशन, 10 किलो गठान का सफल उपचार
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…