नीमच । शहर समेत अंचल में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नागरिकों ने अपने परिवारों के बीच मनाया।
लेकिन इन सबमें एक तस्वीर सबसे अलग और अनौखी निकल कर सामने आई है,जो हृदय को सुकून देने वाली हैं। जावद क्षेत्र के कांग्रेस से पूर्व विधानसभा प्रत्याक्षी रहें तथा वरिष्ठ किसान नेता राजकुमार अहीर ने इस बार भी गरीब आदिवासी लोगों तथा उनके बच्चों को अपना परिवार माना,और इस बार भी उन्होंने जरूरतमंदों के बीच में दीपोत्सव का पर्व मनाया। श्री अहीर इस बार जावद तहसील के गांव कुंडला व अंबा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने जरूरतमंदों के बीच पहुंच उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी। तथा मीठा मुंह करवा कर छोटे–छोटे बच्चों के साथ रंगारंग आतिशबाजी भी की।