नीमच। नगरपालिका नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में बुधवार, 20 नवंबर को नीमच सिटी में वार्ड क्र. 1 से 6 तक के अंतर्गत आने वाले पिपली चौक से प्रताप मार्केट तक की मुख्‍य सड़क के 22 लाख की लागत वाले डामरीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपडा की अध्‍यक्षता तथा भाजपा मंडल प्रभारी श्रीमती हेमलता धाकड़, समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा, नपा सभापति व पार्षद श्री दारासिंह यादव, पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्रीमती सोनू-केदार राठौर, श्री रामचंद्र धनगर, श्रीमती ज्‍योति-विशाल यादव के विशिष्‍ट आतिथ्‍य में हुआ। विधायक श्री परिहार व नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने उपस्थित पार्षदगणों व गणमान्‍य नागरिकों की उपस्थिति में डामरीकरण मशीन की पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि विधायकजी के मार्गदर्शन में सभी पार्षदगणों के सहयोग से शहर में विकास कार्य जारी है। किंतु विपक्ष के कुछ पार्षद को यह विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं। वे झूंठे आरोपों से विकास कार्यों को रोकना चाहते हैं किंतु झूंठे आरोपों से विकास कार्य रूकने वाले नहीं है। शहर में जो भी विकास कार्य शेष है उन्‍हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि नीमच शहर के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी पार्षद एकजुटता के साथ शहर विकास के कार्यों को अंजाम दे। कार्य गुणवत्‍तापूर्ण हो और विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहे।  झूंठे आरोपों पर दिया करारा जवाब- कार्यक्रम में वार्ड क्र. 1 के पार्षद श्री राकेश किलोरिया ने नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच सिटी में हुए लाखों रूपये के विकास कार्यों की जानकारी दी और विपक्षी पार्षदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूंठे आरोप लगाने वाले पार्षदों को शहर में विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं। वे परिषद् पर भूमि बेचने के झूंठे आरोप लगा रहे हैं, किंतु मैं उन्‍हें चुनौती देता हूं कि वे बताए कि वर्तमान परिषद् में कौनसी जमीन बेची गई है। पार्षद श्री रामचंद्र धनगर ने कहा कि नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा शहर के नागरिकों की समस्‍या को लेकर पूरी तरह गंभीर है, जिसका प्रत्‍यक्ष उदाहरण है कि भीषण गर्मी में जब जाजूसागर बांध में पानी खत्‍म हो गया था तो शिवाजी सागर पर अतिरिक्‍त पम्‍प की व्‍यवस्‍था कर शहर में पर्याप्‍त पेयजल की व्‍यवस्‍था करवाई। कांग्रेस पार्षद श्रीमती ज्‍योति यादव ने कहा कि विकास के मामले में हम राजनीति से ऊपर उठकर नपाध्‍यक्ष के साथ है। इस दौरान पार्षद श्री दारासिंह यादव, श्रीमती सोनू-केदार राठौर व श्रीमती हेमलता धाकड़, समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया व आभार नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैया शर्मा ने व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर नपा की सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री श्री अम्‍बालाल मेघवाल, श्री ओ.पी. परमार, पूर्व पार्षद श्री मिश्रीलाल रियार, श्री बलवंत यादव, श्री पन्‍नालाल सुराह, श्री शोकिन पामेचा, श्री मनोज माहेश्‍वरी, श्री किशोर बागड़ी, श्री केदार राठौर, श्री पंकज बोकडिया, श्री शेखर मामा चौधरी, श्री रामेश्‍वरलाल किलोरिया, श्री घीसालाल सुराह, श्री लालचंद बागड़ी सहित बड़ी संख्‍या में महिला, पुरूष व गणमान्‍य नागरिकगण उपस्थित थे।