जावद। नगर में सुर्खियों में रहने वाली नगर परिषद इन दिनो में सुर्खियों में दिखाई दे रही है। एसा ही एक मामला सामने आया जो जावद नगर परिषद कर्मचारी संघ अध्यक्ष को परिषद की बैठक के दौरान लिखित में आवेदन देना पडा। मिली जानकारी अनुसार जावद नगर परिषद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली उपाध्यक्ष सूचित सोनी, पार्षद विनोद पाटीदार सहित सभी पार्षदो की उपस्थिति में नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा को आवेदन देकर कर्मचारियों के हित के लिए आवाज उठाकर मांग की। आवेदन में लिखा है कि कर्मचारियों को शासन के नियम अनुसार 1 दिनांक से 5 दिनांक तक वेतन दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से कर सके। कर्मचारियों के जी. पी, एफ वह एल.आई सी बीमा प्राइवेट बैंक की किस्त नगर परिषद द्वारा समय पर जमा कराई जाये। समस्त कर्मचारियों को यूनिफॉर्म प्रदान की जाए। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को ऊनी कपड़े स्वेटर, ट्रैकसूट वह आवश्यक सामग्री प्रदान की जाए। साथ ही जावद नगर परिषद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने बताया की पिछले 20 वर्षों से मैं नगर परिषद में कार्य कर रहा हूं जिसमें आज तक मैंने कभी ऐसा नहीं देखा गया कि नगर परिषद द्वारा दी जाने वाला वेतन समय पर नही दी हो। परंतु पिछले दो वर्षों से नगर परिषद में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन समय पर नही दिया जा रहा है। साथ ही में उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए आदेश में दिपावली के पावन पर्व पर सभी कर्मचारियों को वेतन समय पर देने का आदेश दिया था जिससे कर्मचारी सबसे बडा 5 दिवसीय त्यौहार को अपने परिवार के संग मना सके। अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने आगे बताया हिंदू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली को माना जाता है परंतु नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों को वेतन के नाम पर मात्र पांच हजार रूपये ही दिए गये, सभी कर्मचारी त्यौहार बनाए तो केसे बनाए। एक गरीब परिवार मात्र पांच हजार रूपये में अपना पालन पोषण कैसे करें कैसे बनाएगा सबसे बडा त्यौहार, वर्तमान में नगर परिषद के मन माने रवैया के कारण नगर परिषद के कर्मचारी बहुत परेशान हो रहे हैं। यहां तक की दैनिक जीवन की व्यवस्था करने में भी नगर परिषद के कर्मचारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसी को बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी है तो किसी को लोन की किस्त जमा करनी है यहां तक की कुछ कर्मचारियों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी लोगों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है इसी को देखते हुए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पहलाद बंजारा ने अध्यक्ष सोहन माली उपाध्यक्ष सूचित सोनी की उपस्थिति में नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा को आवेदन देते हुए मांग की है कि नगर परिषद के कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जाए वही दिसम्बर माह में शीत लहर ठंड को देखते हुए कर्मचारियों को गर्म कपड़े स्वेटर, ट्रैकसूट उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही सभी कर्मचारियों के एल.आई. सी बीमा नगर परिषद द्वारा ही खुलाया गया था जिसकी राशि नगर परिषद द्वारा जमा की जाती है। परंतु कई महीनों से ना तो नगर परिषद ने बीमा राशि जमा कराई है। ना ही कर्मचारी का पी. एफ फण्ड (राशि) जमा करा रही है। इस बीच किसी कर्मचारी के साथ कोई हादसा हो जाता है तो इसका जवाबदार कोन होगा?। साथ ही मे पिछले 10 वर्षो से कार्य कर रहे कर्मचारी की वेतन ना बड़ाते हुआ नये कर्मचारी का वेतन बड़ा दिया गया, पुछने पर कहते है नये कर्मचारी को अनुभव है। नगर में विकास के बड़े बड़े दावे यहाँ खोखले साबित हो रहे है। आम जनता की राय माने तो वह इस कार्यकाल से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रही है।