नीमच : पर्यावरण के लिए समर्पित आपकी पौधा संबधी आवश्यकता को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के साथ उत्कृष्ट वानस्पतिक ज्ञान और सलाह कार्य के साथ आई एन ओ पौधा बैंक क्षेत्र में कार्यरत संस्था द्वारा 2 जून 2024 रविवार को ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया । इस सेमीनार में इंदौर के पर्यावरण मित्र और चंपांजली फाउण्डेशन के संस्थापक डॉ ऋतुराज टोंग्या मुख्य वक्ता थे । डा टोंग्या पेशे से चिकित्सक है, लेकिन जरा हटकर क्योंकि आपकी आपकी क्लिनिक में कोई निर्धारित चार्ज नही है और उन्होंने अपने क्लिनिक पर एक डिब्बे पर यह लिखकर रख दिया ” पे बाय हार्ट ” यानी जिसको अपने दिल से जितना पैसा देना है वह दे और कोई नही पूछेगा कितना दिया और क्यों दिया। उनकी सेवाओं में परामर्श के साथ दवाईयां इंजेक्शन और ओपीडी सर्जरीज सभी कुछ सम्मिलित है। सेमिनार में अतिथि स्वागत आई एन ओ जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सहसचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने किया । सेमिनार की प्रस्तावना एवं अतिथि परिचय आई एन ओ पौधा बैंक संयोजक श्रीमती पुष्पलता सक्सेना ने प्रस्तुत की । डॉ टोंग्या ने कहा की पौधारोपण फरवरी मार्च में करना श्रेष्ठकर रहता है क्योंकि उसके बाद वर्षा ऋतु तक पौधों की जड़े मजबूत हो जाती है और उसका पोषण भी अच्छे से हो जाता है । आपने बताया की उनकी संस्था वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदने की मशीन नि:शुल्क सेवा के रूप में उपलब्ध करवाती है । सेमिनार में श्रीमती निकिता सिंहल, महेश शर्मा, एडवोकेट अशोक सक्सेना, श्रीमती भावना, श्रीमती चंद्रकांता दानगढ़, एवं अन्य उपस्थित रहे । आभार आई एन ओ जिला संगठन के सरंक्षक एडवोकेट अजय भटनागर ने माना । उपरोक्त जानकारी आई एन ओ जिला प्रवक्ता नितिन सक्सेना ने दी ।
पौधा रोपण कब और कैसे करें – डॉ ऋतुराज टोंग्या
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…