नीमच । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के निर्देश पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में आज शनिवार को कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में ट्रेनि डॉक्टर महिला चिकित्सक के साथ जघन्य हत्याकांड की घटना के विरोध में तथा सभी चिकित्सकों को सुरक्षा की मांग को लेकर नीमच क्षेत्र के सभी चिकित्सक काम (ओपीडी) बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया ने बताया कि सभी चिकित्सक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। आपातकालीन रोगियों को आवश्यकता अनुसार आपातकालीन उपचार प्रदान किया जाएगा।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ अशोक जैन के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे आईएमए चिकित्सकों द्वारा गोमाबाई मार्ग स्थित आई. एम. ए. भवन से रैली का शंखनाद होगा।नगर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकलेगी, रैली विरोध प्रदर्शन के बाद 12.30बजे वाहन रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कोलकाता में महिला डॉक्टर कि जिन आरोपियों अपराधियों ने जगन्नाथ हत्याकांड किया उन आरोपियों अपराधियों को सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलाने की मांग की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार किसी भी अन्य चिकित्सक के साथ जगन्य हत्याकांड या अपराध की घटना की पुनरावती नहीं हो इसके लिए देश के सभी चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम 6:30 बजे भारत माता चौक पर सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कोलकाता की महिला चिकित्सक के निधन पर उनकीआत्मा की शांति तथा सद्गति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।