नयागांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकओ ने विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अक्सर पर आज बुधवार को हिन्दू नववर्ष और परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर राष्ट्रीय सेवक संघ के सदस्यों ने नयागांव कस्बे में हिंदू नववर्ष मनाया। इस दौरान लोगों में भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर वासियों को कंकू का तिलक लगाकर मिश्री -नीम का प्रसाद खिलाकर नगर वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान मिडिल स्कूल मैदान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एकत्रित हुए । सभी स्वयंसेवकों ने नगर का पैदल भ्रमण करते हुए नगर के नागरिकों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ( गुड़ी पड़वा) की बधाई शुभकामनाएं दी । मिडिल स्कूल से शुरू कर के मुख्य चौराहे होते हुए जावद चौराहे पर होते हुए पुनः स्कूल मैदान में पंहुचकर समापन हुआ।
नयागांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष मनाया
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…