चित्तौड़गढ़. हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची और दुर्ग भ्रमण किया. इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ फोटोग्राफी भी करवाई. दुर्ग दर्शन के दौरान फिल्म अभिनेत्री रनौत काफी खुश नजर आईं. अभिनेत्री कंगना अपने परिवार के साथ शाम को अचानक कड़ी सुरक्षा के बीच चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पहुंची जहां सबसे पहले उन्होंने कुंभा महल को देखा. बाद में पद्मिनी पैलेस और जोहर स्थली पहुंच कर गाइड से इतिहास के बारे में जाना. बाद में वे परिवार के साथ मीरा मंदिर और गोमुख कुंडली गई तथा विजय स्तंभ पर अपने कुछ फोटोग्राफ्स भी लिए. शाम को वह परिवार सहित उदयपुर के लिए रवाना हो गई जहां रास्ते में मंगलवाड़ स्थित शर्मा भोजनालय पर रुकी जहां अपने परिवार सहित राजस्थानी दाल बाटी चूरमे का लुत्फ उठाया.