नीमच। आगामी 15 नवंबर से नीमच दशहरा मैदान में श्री भैरव अष्टमी महायज्ञ एवं साधना का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृष्णागिरी पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत सिद्ध देवी साधक डॉ श्री वसन्त विजय जी महाराज के पावन सानिध्य में कष्टों को हरण करने वाले महाविधान का आयोजन, आयोजन संयोजक राकेश पप्पू जैन (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) के नेतृत्व में अखिल भारतीय बटुक भैरव भक्त मंडल कृष्णागिरी शाखा नीमच द्वारा आयोजित किया जा रहा है । 15 नवंबर से 23 नवंबर तक उक्त भैरव अष्टमी महायज्ञ  साधना का आयोजन नीमच दशहरा मैदान में किया जाएगा । कार्यक्रम के संदर्भ में नीमच न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ताओं की टेबलों पर पहुंचकर आमंत्रण कार्ड भेंट कर आमंत्रित किया गया, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप लोढ़ा, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला सह मंत्री राहुल पाटीदार व कपिल शर्मा मौजूद रहे, अधिवक्ताओं ने आदरपूर्वक दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर आयोजन में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की ।