जावद। लोकायुक्त उज्जैन टीम के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तत की टीम ने जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता गोपाल चारण को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। सोमवार को बलराम जाट जैसे ही जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने गया वहां पहले से ही तैनात लोकायुक्त टीम ने जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत जावद में गोपाल चारण जनपद अध्यक्ष जावद जिला नीमच को आवेदक सरपंच बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच से ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ मैं ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 5 लाख स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत बलराम जाट ने उज्जैन लोकायुक्त टीम को की गई थी। आज लोकायुक्त की टीम जावद जनपद में पंहुची। और जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया वही आगे की कार्रवाई अभी जारी हैं। ग्राम पंचायत खोर के सरपंच व भाजपा पार्टी से जुड़े बलराम जाट से भाजपा पार्टी के जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। अब ऐसें में आम जागरिकों का क्या हाल होता होगा शासन की योजना का लाभ लेने के लिए ,,, ऐसे में जावद के कद्दावर नेता कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण खास माने जाते हैं। इन्ही के आशीर्वाद से जनपद अध्यक्ष बने थे ।लेकिन रिश्वत का मामला आने के बाद मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की साक को बट्टा लगा हैं।