निंबाहेड़ा। राजस्थान चितौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार बैरवा ने चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम बस्सी तहसील के नेगडिया कला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी स्वर्गीय रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति में एक कक्ष मय बरामदा के संपूर्ण निर्माण की सौगात बैरवा ने दी हैं । बैरवा ने उक्त निर्माण के साथ ही इस कक्ष को आजीवन गोद लेने का निर्णय भी किया। बतादें की उक्त निर्माण कार्य में 5 लाख 11 हजार रुपए का खर्च व्यय हुआ हैं। शुक्रवार को नेगड़िया कला में उक्त निर्माण कार्य के उद्घाटन के अवसर पर सूरज कुमार सहित उनकी माता चंदा देवी का एसीबीईओ जया रानी राठौड़, सरपंच गोपाल सिंह चुंडावत तथा शंभूलाल सोमानी ने अभिनन्दन किया। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार बैरवा ने राजस्थान पुलिस में सराहनीय सेवाओं के अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया हैं। राजस्थान पुलिस की सेवा कार्य के दौरान अभी तक इन्होंने कई संगीन अपराधों के खुलासे करने के साथ, क्षेत्र में अपराध की रोकथाम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। बैरवा अपनी सराहनीय सेवाओ के चलते आज आमजन के बीच अमीठ छाप छोड़ चुके हैं। इसी के चलते ये आज सबके चहेते बने हुए हैं। आमजन व पुलिस प्रशासन ने बैरवा को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत भी किया है…!
बेहतर शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने की और पुलिस कर्मी का सराहनीय प्रयास,निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के एएसआई ने दिखाई दरियादिली,पिता की स्मृति में सरकारी स्कूल में करवाया कक्ष का निर्माण
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…