निंबाहेड़ा। राजस्थान चितौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार बैरवा ने चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम बस्सी तहसील के नेगडिया कला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी स्वर्गीय रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति में एक कक्ष मय बरामदा के संपूर्ण निर्माण की सौगात बैरवा ने दी हैं । बैरवा ने उक्त निर्माण के साथ ही इस कक्ष को आजीवन गोद लेने का निर्णय  भी किया। बतादें की उक्त निर्माण कार्य में 5 लाख 11 हजार रुपए  का खर्च व्यय हुआ हैं।  शुक्रवार को नेगड़िया कला में उक्त निर्माण कार्य के उद्घाटन के अवसर पर सूरज कुमार सहित उनकी माता चंदा देवी का एसीबीईओ जया रानी राठौड़, सरपंच गोपाल सिंह चुंडावत तथा शंभूलाल सोमानी ने अभिनन्दन किया। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार बैरवा ने राजस्थान पुलिस में सराहनीय सेवाओं के अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया हैं।  राजस्थान पुलिस की सेवा कार्य के दौरान अभी तक इन्होंने कई संगीन अपराधों के खुलासे करने के साथ, क्षेत्र में अपराध की रोकथाम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। बैरवा अपनी सराहनीय सेवाओ के चलते आज आमजन के बीच अमीठ छाप छोड़ चुके हैं। इसी के चलते ये आज सबके चहेते बने हुए हैं। आमजन व पुलिस प्रशासन ने बैरवा को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत भी किया है…!