नीमच। नीमच की कृषि उपज मंडी आए दिन कुछ न कुछ विवादों में गिरती जा रही हैं। शुक्रवार को मंडी में छोटे से विवाद में एक युवक ने तलवार निकाल ली आखिर कार मंडी में दिन दहाड़े तलवार कैसे पंहुची इसकी पड़ताल मंडी के जिम्मेदारों को करनी होगी। वही इसके फुटेज मंडी में लगे केमरे में कैद हो गया हैं। मामला शुक्रवार का हैं। विवाद लहसन का सैंपल दिखाने की बात पर हम्मालों व्यापारी के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया । हालात ये रहे की एक युवक ने तलवार लहराते हुए कर्चचारी के पीछे दौड़ लगाई वही इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और मोर्चा संभाला,लेकिन जब तक पुलिस वहा पंहुचती उसके पहले तलवार लहराने वाला युवक मौके से फरार हो गया । और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। शुक्रवार को मंडी में लहसन की नीलामी के दौरान राहुल कैथवास नाम का कर्मचारी अपने व्यापारी के लिए लहसन का सैंपल ले रहा था। यह बात लहसन की तुलाइ कार्य में लगे हम्माल सलीम सोहैल नाजिर अकबर को नागवार गुजरी,और उन्होंने सैंपल देखने पर टोका टाकी करना शुरू कर दिया। इस विवाद के बाद शुक्रवार देर शाम मंडी व्यापारी संघ ने आपतकालीन बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि सोमवार से मंडी अनिश्चितकालीन बंद रहेगी

नीमच मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी की गिनती में आती है. मंडी में प्रदेश के कई जिलों सहित सहित राजस्थान के चित्तौड़,प्रतापगढ़, बांसवाड़ा भीलवाड़ा सहित कई जिलों के किसान उपज बेचने के लिए यहां पहुचते हैं. यदि मंडी अनिश्चितकालीन बंद होती है तो मंडी प्रशासन को बड़ा टैक्स का नुकसान होगा.

एक हम्माल तलवार लेकर मारने दौड़ा

इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान अज्ञात हम्माल अचानक कहीं से तलवार लेकर आया और राहुल हम्माल पर हमला करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद मंडी प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले.पुलिस तलवार लहराने वाले युवक की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद मंडी में नीलामी का काम रोक दिया गया. नाराज होकर मंडी व्यापारियों ने एकजुट होकर मंडी व्यापारी संघ कार्यकारिणी के साथ बैठक की.