नीमच – ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच के तत्वावधान में पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से मिट्टी के सकोरे (जलपात्र) वितरित किए। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए जीरन तहसील संयोजक पवन कुमार शर्मा भंवरासा ने बताया कि मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी के मार्गदर्शन में सप्त दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव ग्राम पामाखेड़ा (मल्हारगढ़) में कथा के दौरान मिट्टी के जलपात्र (सकोरे) वितरित किए। श्री भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में कथा प्रवक्ता यज्ञमणि पं. नरेन्द्रदेव नागदा ने श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के दौरान व्यास पीठ से ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश (सामाजिक संस्था) के पक्षी बचाओं अभियान निमित्त मिट्टी के जलपात्र (सकोरे) लगाने के अभियान के लिये कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं, माताओं बहिनों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा यह जो पुनीत अभियान चलाया जा रहा है हम सभी को इस अभियान में सहयोगी बनकर पक्षियों के बचाने के अभियान से जुड़ना चाहिये और सभी को सकोरे (मिट्टी के जलपात्र) लगाना चाहिये। मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने भक्ति पांडाल में उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्यों और पशुओं की चिंता करते हुए प्याऊ और खेर (कुंडी) लगाएं जाते है परन्तु पक्षियों की चिंता नही हो रही है भीषण गर्मी का समय चल रहा है में ज्ञान गंगा महोत्सव के महायज्ञ में आप सभी से विनय निवेदन करता हूं कि पक्षियों के लिये आप सभी चिंता करे और अन्य को प्रेरित कर अपने घर, बगीचे, सार्वजनिक चौक, मन्दिर, देवालयों पर सकोरे लगाकर दाना व पानी की व्यवस्था करें। इस कार्य से पुण्य कर्म में हमारा एक पुण्य कर्म जरूर अंकित होगा। मंच के पदाधिकारियों द्वारा कथा प्रवक्ता यज्ञमणि पं नरेन्द्रदेव नागदा को एक सकोरा भेंट किया और वितरण के लिए शेष सकोरे कथा प्रवक्ता व आयोजन समिति को सुपुर्द किए। मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) अभियान की भागवताचार्य यज्ञमणि श्री नागदा ने सराहना की ओर इस पुनीत अभियान में हर संभव सहयोग का आशीर्वाद दिया। सकोरा वितरण में मंच के नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी नेवड़, सह संयोजक गोपाल नायक सरवानिया बोर, समाजसेवी राजमल बैरागी सरवानिया बोर, कन्हैयालाल धनगर जावी विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंच के जिला मीडिया प्रभारी हेमंत गुप्ता ने दी।
पामाखेड़ा (मल्हारगढ़) में श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में मिट्टी के जलपात्र वितरित कर प्रेरित किया…
Related Posts
सावन के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा,सरपंच को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तथ्यात्मक सोपा आवेदन
नीमच। ग्राम पंचायत सावन में ग्रामीणों का मन वर्तमान सरपंच से भर गया हैं। पिछले दिनों सावन के ग्रामीणों ने सरपंच को पद से हटाने की मांग को लेकर कई…
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…