नीमच। 3 से 4 अगस्त के मध्य रात्रि को बोहरा कालोनी में हुई 30 लाख रुपए से अधिक की चोरी के मामले में आज बुधवार दोपहर को बोहरा समाजजन और कालोनी के निवासी महिला पुरुष लामबंद होकर एसपी  कार्यालय पंहुचे। जहां  उन्होंने एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मांग की की जल्द से जल्द चोर गिरोह को पकड़ा जाए। चार दिन पूर्व मुस्तफा आबिद अली टीन वाला के घर हुई चोरी में 140000 रुपए नगद और 500 ग्राम सोना चांदी और दस्तावेज चोरी हो गए। बोहरा समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रकरण तो पंजीबद्ध कर लिए लेकिन इस मामले में लिप्त अज्ञात आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। कुछ मामलों में फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी सामने आए। चोरी की इन वारदातों से समाजजन काफी भयभीत और आक्रोशित भी दिखाई दिए। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में हुई चोरी की घटना का भी अब तक खुलासा नही हो पाया हैं ओर चोरों ने फिर 3 से 4 अगस्त को एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। वर्तमान में बोहरा कॉलोनी में निवासरत लोगों के लिए निर्भीक होकर सुरक्षा भाव के साथ जीवन यापन करना दूभर हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए और पीड़ित लोगों को उनका चोरी गया माल और सामान वापस दिलवाया जाए। समाजजनों ने इस पूरे मामले में कैंट थाना जाकर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा से भी मुलाकात की।