नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र बच्चों की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम भागचंद उर्फ भग्गा पिता दूधा भील है। 34 साल का भागचंद रतनगढ़ थाने के गांव डाबी का निवासी है। इस संबंध में नीमच जिले के पुलिस कप्तान एसपी अंकित जायसवाल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिछले माह रतनगढ़ थाने के गांव लुहारिया चुंडावत और जेतपुरा से एक 6 वर्षीय व एक 3 वर्षीय बालिका का अपहरण हो गया था। पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर दोनों बच्चों को दस्तयाब कर लिया था। इसके बाद पुलिस अपहरण की घटना के आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी होकर नशे का आदी था। भग्गा नशे की हालत में किडनैप की वारदातों को अंजाम देता था। एसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पैसा कमाने की मंशा से आरोपी बच्चों का अपहरण करता था। सुनसान इलाकों में सूने घरों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देता था। आरोपी भागचंद जंगल में ही रहकर जीवन यापन करता था। भागचंद उर्फ भग्गा 10 साल जेल में रह चुका है। आरोपी चोरी की घटनाओं में भी लिप्त पाया गया है। पिछले दिनों उसने डिकेन के श्वेतांबर जैन मंदिर और अल्लूरी गर्वदा के हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के पास से एलइडी टीवी एक साउंड सिस्टम सहित कुल 45000 रुपए का सामान बरामद किया है। आरोपी भागचंद उर्फ भग्गा पर मध्य प्रदेश और राजस्थान में 9 मामले पंजीबद्ध है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी रतनगढ़ और उनकी टीम के प्रयास की एसपी अंकित जायसवाल ने सराहना की।